नई दिल्ली: एलन मस्क के 'एक्स' से इंस्पायर हो कर मेटा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फीड का टेस्ट कर रहा है. इस फीड टेस्ट में यूजर को वेरिफाइड पोस्ट के लिए भुगतान करना पड़ेगा. इससे पहले एलन मस्क ने इसको लेकर कहा था कि जो यूजर से शुल्क लेता है और उन्हें अधिक नियंत्रण देता है. इससी से मेटा के मालिक इंस्पायर हो गए है. इस साल की शुरुआत में रिपोर्ट सामने आई थी कि मेटा एक नई सदस्यता सेवा का टेस्ट कर रहा है जो फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर को वेरिफाइड अकाउंट के लिए फीस भरना पड़ेगा.
इंस्टाग्राम के चीफ एडम मोसेरी ने कहा कि कंपनी इसे लोगों के लिए एक नए कंट्रोल और बिजनेस और क्रिएटर्स के लिए खोजे जाने के तरीके के रूप में तलाश रही है. द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार जब आप एप के इंस्टाग्राम लोगो पर टैप करेंगे तो नया मेटा वेरिफाइड टॉगल फ़ॉलो करें और लाइक आप्शन के रूप में दिखाई देगा. मेटा वेरिफाइड प्रोग्राम की कीमत वेब पर 11.99 डॉलर या एप में 14.99 डॉलर है, जैसा कि यह लोगों को इंस्टाग्राम फीड में अधिक प्रमुखता से डिस्प्ले होने का प्रयास करने का एक नया तरीका देता है.