नई दिल्ली : आइनॉक्स विंड की अनुषंगी आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (Inox Green Energy Services) ने अपने 740 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 61-65 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
कंपनी ने बीएसई को भेजी सूचना में यह जानकारी दी. आईपीओ 11 नवंबर को खुलकर 15 नवंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक शेयरों के लिए 10 नवंबर को बोली लगा सकेंगे.
दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार, आईपीओ में 370 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. कंपनी की प्रवर्तक आइनॉक्स विंड कुल 370 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएगी.