दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आइनॉक्स ग्रीन के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 61-65 रुपये प्रति शेयर - शेयर बाजार अपडेट

आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (Inox Green Energy Services) का आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा. कंपनी ने इसका दायरा 61 से 65 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

Inox Green Energy Services
आइनॉक्स ग्रीन के आईपीओ

By

Published : Nov 7, 2022, 3:32 PM IST

नई दिल्ली : आइनॉक्स विंड की अनुषंगी आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (Inox Green Energy Services) ने अपने 740 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 61-65 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

कंपनी ने बीएसई को भेजी सूचना में यह जानकारी दी. आईपीओ 11 नवंबर को खुलकर 15 नवंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक शेयरों के लिए 10 नवंबर को बोली लगा सकेंगे.

दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार, आईपीओ में 370 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. कंपनी की प्रवर्तक आइनॉक्स विंड कुल 370 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएगी.

इसके अलावा, कंपनी आईपीओ-पूर्व नियोजन पर विचार कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो नए निर्गम का आकार घट जाएगा. आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज ने 20 जून को सेबी के पास आईपीओ के कागजात दाखिल किए थे. नियामक की तरफ से 13 सितंबर को इसपर 'निष्कर्ष' जारी किया गया था. किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष जरूरी होता है.

पढ़ें- बालाजी स्पेशियलिटी कैमिकल्स ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details