नई दिल्ली:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिनइंफोसिस के शेयरों में 7 फीसदी से अधिक का उछाल आया है. कंपनी की दिसंबर तिमाही की आय बाजार की उम्मीदों के अनुरूप आने के बाद शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़ोतरी हुई है. इसके बाजार मूल्यांकन में 42,821.36 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. मजबूत शुरुआत के बाद बीएसई पर स्टॉक 7.15 फीसदी बढ़कर 1,604.90 रुपये पर पहुंच गया. एनएसई पर यह 7.14 फीसदी चढ़कर 1,601 रुपये पर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में आईटी सेवा कंपनी का मार्केट कैप (एमकैप) 42,821.36 करोड़ रुपये बढ़कर 6,63,303.78 करोड़ रुपये हो गया.
कंपनी को हुआ मुनाफा
इक्विटी बाजार में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 557.53 अंकों की छलांग के साथ 72,278.71 पर और निफ्टी 158.80 अंक चढ़कर 21,806.70 पर कारोबार कर रहा है. कंपनी की कमाई गुरुवार को पोस्ट मार्केट आवर्स में आई. देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी इंफोसिस ने गुरुवार को ग्राहकों की सुस्त मांग के कारण दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में 7.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की और अपने वार्षिक बिक्री पूर्वानुमान में कटौती की है.