बेंगलुरु:इंफोसिस के कर्मचारियों को अब सप्ताह में कम से कम तीन दिन कार्यालय आना अनिवार्य कर दिया गया है. देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी जल्द ही 3 डेज वर्क फ्रॉम ऑफिस को अनिवार्य करने जा रही है. इसमें कहा गया है कि यह अनिवार्य निर्देश नियमित कार्यालय दिनचर्या को बहाल करने के लिए प्रबंधन की ओर से बार-बार कहे जाने के बाद आया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु स्थित कंपनी के टॉप प्रबंधन के एक ईमेल में कहा गया है कि कृपया सप्ताह में कम से कम 3 दिन कार्यालय आना शुरू करें. यह बहुत जल्द अनिवार्य हो जाएगा.
विप्रो और टीसीएस के बाद इंफोसिस
बता दें, इससे पहले विप्रो और टीसीएस वर्क फ्रॉम ऑफिस पॉलिसी लागू कर चुकी है, पिछले दिनों विप्रो ने कहा कि पर्सनल सपोर्ट और इनोवेशन के अपार लाभों को स्वीकार करते हुए, हम अब अपनी वर्क प्लेस नीति विकास में अगला कदम उठा रहे हैं. सभी कर्मचारियों को 15 नवंबर 2023 से सप्ताह में तीन दिन ऑफिस से काम करना अनिवार्य होगा. वहीं, टीसीएस ने अपने कर्मचारियों को सप्ताह में पांच दिन ऑफिस अटैंड करने का निर्देश जारी किया था.