दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

IT company Infosys : इंफोसिस के फैसले का असर अक्षता मूर्ति के नेट वर्थ पर दिखेगा, दौलत में ₹138 करोड़ इजाफा - अक्षता मूर्ति इंफोसिस

IT company Infosys ने 25 अक्टूबर को dividend के लिए रिकॉर्ड डेट रखा है. कंपनी के इस दूसरी डिविडेंड का फायदा British PM ऋषि सुनक की पत्नी Akshata Murthy के नेट वर्थ में देखने को मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर...

IT company Infosys
इंफोसिस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 13, 2023, 5:26 PM IST

बेंगलुरु:आईटी कंपनी इंफोसिस ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है. इस नतीजों के साथ एक शेयर पर 18 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया गया है. बता दें कि कंपनी ने 25 अक्टूबर को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट रखी है. वहीं, कंपनी के डिविडेंड का भुगतान 6 नवंबर को करेगी. कंपनी के इस फैसले के बाद से ही ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति के नेट वर्थ में तेज इजाफा देखने को मिलेगा.

आईटी कंपनी इससे पहले अप्रैल महीना में डिविडेंड की घोषणा की थी. उस समय कंपनी ने 17.50 रुपये का interim डिविडेंड दिया था. चालू वित्त वर्ष में उनके नेट वर्थ में 138 करोड़ रुपये तक का इजाफा देखने को मिल सकता है. अक्षता मूर्ति को को चालू वित्त साल के दूसरे डिविडेंड का प्रॉफिट मिलेगा, जब वह शेयरों को 25 अक्टूबर तक होल्ड रखेंगी. अक्षता मूर्ति दिग्गज IT company के प्रमोटर्स में से एक है. कंपनी में उनकी मौजूदा हिस्सेदारी 1.05 फीसदी है.

दूसरी तिमाही में अक्षता मूर्ति को 70 करोड़ का फायदा
Infosys ने दूसरी तिमाही dividend देने का फैसला लिया है, जिसमें Akshata Murthy को करीब 70 करोड़ का फायदा मिलेगा. भारत की दूसरी सबसे बड़ी IT company इंफोसिस ने गुरुवार को अपने सितंबर 2023 तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 3.1 फीसदी की बढ़त के साथ 6,215 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है. बेंगलुरु स्थित कंपनी की कमाई एक साल पहले की अवधि में 6,026 करोड़ रुपये थी. इस कंपनी का राजस्व हाल ही में समाप्त सितंबर तिमाही में 6.7 फीसदी से बढ़कर 38,994 करोड़ रुपये हो गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details