दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Infosys ने डेंस्के बैंक के साथ 454 मिलियन डॉलर का किया सौदा, भारत में बैंक के आईटी सेंटर के अधिग्रहण को तैयार - Infosys And Danske Bank deal

इंफोसिस ने डेंस्के बैंक के साथ 454 मिलियन डॉलर की एक डील की है. जिसे सितंबर के अंत से पहले पूरा होने की उम्मीद है. इस डील के तहत इंफोसिस के पास Danske Bank के डिजिटल सिस्टम में बदलाव करने की जिम्मेदारी होगी. पढ़ें पूरी खबर...

Infosys deal With Danske Bank
इन्फोसिस ने डांस्के बैंक के साथ सौदा किया

By

Published : Jun 26, 2023, 5:17 PM IST

बेंगलुरू : डेनमार्क के डेंस्के बैंक ने अपनी डिजिटल पहल में तेजी लाने के लिए रविवार को भारत की डिजिटल सेवाओं और सलाहकार फर्म इंफोसिस के साथ साझेदारी की. इंफोसिस ने घोषणा की कि वो भारत में डेंस्के बैंक के आईटी सेंटर का अधिग्रहण करेगी. ये डील करीब 45.4 करोड़ रुपये में 5 साल के लिए पक्की हुई है. साथ ही कंपनी ने शेयर मार्केट को बताया है कि इस डील को तीन साल के लिए रिन्यू भी किया जा सकता है. सेंटर में डिजिटल रूप से कुशल 1,400 पेशेवर काम करते हैं.

डेंस्के बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी फ्रैंस वोल्डर्स ने कहा, 'हमारे पास मजबूत शुरुआती बिंदु है और हम अपने डिजिटल और प्रौद्योगिकी बदलावों को और तेज करना चाहते हैं. हमने भागीदार ढूंढने के लिए संपूर्ण प्रक्रिया अपनाई है जो हमें इसे हासिल करने में मदद कर सकती है. इंफोसिस के पास क्लाउड और एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बदलाव में तेजी लाने के लिए उपकरण, अनुभव और विशेषज्ञता है. इंफोसिस की वैश्विक मौजूदगी को देखते हुए हमें व्यापक प्रतिभा पूल और क्षमताओं तक पहुंच भी मिलेगी.'

देखें वीडियो

इंफोसिस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सलिल पारेख ने कहा कि इंफोसिस अपने मुख्य कारोबार को ज्यादा डिजिटल, क्लाउड और डेटा क्षमताओं के साथ मजबूत करने के लिए डेंस्के बैंक के साथ सहयोग करेगी. इसका फायदा ये होगी कि डेंस्के बैंक अपने ग्राहकों को अच्छी सेवा दे पाएगा. आपको बता दें कि डेन्स्के बैंक का हेड ऑफिस डेनमार्क में है. यह बैंक व्यक्तियों और कंपनियों के साथ-साथ बड़े निगमों और संस्थानों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details