दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

निवेशकों को रास आ रहा म्यूचुअल फंड, अक्टूबर में निवेश 42 फीसदी बढ़कर ₹19,957 करोड़ हुआ - Inflow in mutual funds

इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या में महीने-दर-महीने 42 फीसदी बढ़कर 19,957 करोड़ रुपये हो गया है. अक्टूबर महीने में नेट फ्लो का लगातार 32वां महीना है. पढ़ें पूरी खबर...(Association of Mutual Funds in India, AMFI, mutual funds, October, Inflow, Investors, small cap fund)

mutual funds
म्यूचुअल फंड

By PTI

Published : Nov 9, 2023, 4:33 PM IST

नई दिल्ली:इस महीनेअक्टूबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. निवेशकों द्वारा स्मॉल-कैप फंडों को प्राथमिकता दिये जाने से इक्विटी म्यूचुअल फंडों में निवेश में महीने-दर-महीने 42 फीसदी बढ़कर 19,957 करोड़ रुपये हो गया है. यह सितंबर में इस श्रेणी में देखे गए 14,091 करोड़ रुपये के फ्लो से कहीं अधिक था. इससे पहले, गुरुवार को जारी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में इनफ्लो 20,245 करोड़ रुपये था.

अक्टूबर में नेट फ्लो जारी रहा
अक्टूबर में नेट फ्लो का लगातार 32वां महीना है. सभी श्रेणियों में इक्विटी सेगमेंट में फ्लो का अनुभव हुआ है. इस श्रेणी को स्मॉल-कैप फंडों में 4,495 करोड़ रुपये के फंड संग्रह से सहायता मिली, इसके बाद विषयगत फंडों में 3,896 करोड़ रुपये मिले. इक्विटी के अलावा, डेब्ट ओरिएंटेड योजनाओं में पिछले दो महीनों में धन निकालने के बाद अक्टूबर में 42,634 करोड़ रुपये का नेट फ्लो देखा गया है. इस खंड में सितंबर में 1.01 लाख करोड़ रुपये और अगस्त में 25,873 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो देखा गया था.

कुल मिलाकर, 44 खिलाड़ियों वाले म्यूचुअल फंड उद्योग में समीक्षाधीन महीने में 80,528 करोड़ रुपये का प्रवाह हुआ, जबकि सितंबर में 66,192 रुपये का आउटफ्लो हुआ था. इससे म्यूचुअल फंड उद्योग का एयूएम अक्टूबर के अंत में 46.71 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने में मदद मिली, जबकि सितंबर के अंत में यह 46.58 लाख करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details