दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Indigo-Vistara News : इन दो नए इंटरनेशल रूट पर भी सेवाएं देंगी इंडिगो और विस्तारा, जानें कब शुरू होगी सुविधा - इंडिगो और विस्तारा न्यूज

इंडिगो और विस्तारा को अपने हवाई रूट का विस्तार करने की मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही आप अब दो नए देशों के सफर के लिए इन एयरलाइन की सुविधा ले सकते हैं. जानें कब से शुरू होगा नए रूट पर एयरलाइन का परिचालन, पढ़ें पूरी खबर...

Indigo-Vistara News
इंडिगो और विस्तारा न्यूज

By

Published : Jun 20, 2023, 7:08 AM IST

नई दिल्ली:इंडिगो और विस्तारा को दो नए अंतरराष्ट्रीय मार्गों के लिए मंजूरी मिल गई है. इंडिगो के दिल्ली-त्बिलिसी (जॉर्जिया) और विस्तारा के दिल्ली-बाली मार्गों को नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अप्रूवल दिया है. इन नए रूटों पर एयरलाइन का परिचालन 1 और 7 अगस्त 2023 से शुरू होगा.

नए रूट एयरलाइन ऑपरेटरों की विस्तार योजनाओं का अहम हिस्सा हैं. इस नए रूट विस्तार की जरुरत इसलिए पड़ी क्योंकि महामारी के बाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों हवाई यातायात की मांग में वृद्धि देखी गई. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के आंकड़ों से पता चलता है कि जनवरी-मई 2023 के दौरान 636.07 लाख यात्रियों ने भारतीय घरेलू एयरलाइनों से यात्रा की. जबकि 2022 की इसी अवधि के दौरान 467.37 लाख लोगों ने यात्री की थी.

हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी
वहीं, बात करें मई माह की तो 132.14 लाख यात्रियों ने भारतीय घरेलू एयरलाइंस से यात्रा की. जो की सालाना आधार पर 36.10 फीसदी की बढ़ोत्तरी है और मासिक आधार पर 15.24 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. ये आकड़े बताते हैं कि हवाई यात्रा लोगों के बीच अपनी पेठ बना रहा है. लोग हवाई यात्रा पसंद कर रहे है. लोगों के बीच हवाई यात्रा के बढ़ते क्रेज और गो फर्स्ट की खस्ताहाल को देखते हुए हाल के समय में फ्लाइट्स की टिकट प्राइस आसमान छूने लगी थी. DGCA के हस्तक्षेप के बाद टिकट प्राइस में कमी देखी गई.

इंडिगो ने की 500 विमान खरीदने की डील
इसके अलावा सोमवार को इंडिगो ने एयरलाइन सेक्टर की अबतक की सबसे बड़ी डील की घोषणा की है. जिसमें वह यूरोपीय विमान विनिर्माता एयरबस से 500 विमान खरीदेगी. बता दें कि इंडिगो के बेड़े में फिलहाल 300 से अधिक विमान हैं. हालांकि, इसने पहले भी 480 विमानों के ऑर्डर दिए थे लेकिन अभी तक उनकी आपूर्ति नहीं हो पाई है. हालांकि Indigo से पहले इस साल की शुरुआत में टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया ने भी एयरबस और बोइंग को सम्मिलित रूप से 470 विमानों की आपूर्ति का ऑर्डर दिया था.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details