दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत का खनिज उत्पादन अप्रैल में 7.8 प्रतिशत बढ़ा - आईबीएम

देश का खनिज उत्पादन अप्रैल 2022 में एक साल पहले इसी महीने की तुलना में 7.8 प्रतिशत बढ़ा है (Indias mineral production rises in April 2022). ये जानकारी केंद्र सरकार की ओर से दी गई है.

mineral production
कोयला उत्पादन

By

Published : Jun 16, 2022, 8:05 AM IST

नई दिल्ली : देश का खनिज उत्पादन अप्रैल, 2022 में सालाना आधार पर 7.8 प्रतिशत बढ़ा है. खान मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बयान में कहा कि अप्रैल, 2022 में खनन और उत्खनन क्षेत्र के खनिज उत्पादन का सूचकांक 116 रहा, जो पिछले साल अप्रैल की तुलना में 7.8 प्रतिशत अधिक है. भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल, 2022 के दौरान महत्वपूर्ण खनिजों में कोयला उत्पादन 665 लाख टन रहा.

इसी तरह से लिग्नाइट का उत्पादन 40 लाख टन, प्राकृतिक गैस का 274.8 करोड़ घन मीटर, पेट्रोलियम (कच्चा) का उत्पादन 25 लाख टन और बॉक्साइट का उत्पादन 2,054 हजार टन रहा. इस दौरान मैंगनीज अयस्क, कोयला, लिग्नाइट, बॉक्साइट और फॉस्फोराइट जैसे कुछ खनिजों के उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि हुई है. वहीं इस अवधि के दौरान अन्य महत्वपूर्ण खनिजों जैसे पेट्रोलियम (कच्चा), चूना पत्थर, तांबा सांद्र, लौह अयस्क, सीसा सांद्र, क्रोमाइट और सोना के उत्पादन में कमी देखने को मिली.

पढ़ें- भारत का कोयला उत्पादन मई में 33.88% बढ़कर 71.3 करोड़ टन पहुंचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details