दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सितंबर माह में औद्योगिक उत्पादन ने पकड़ी रफ्तार, बीते साल के मुकाबले 3.1 प्रतिशत बढ़ा

सितंबर 2022 में औद्योगिक उत्पादन (Industrial Production) में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार देश का विनिर्माण, खनन और बिजली क्षेत्रों में पिछले साल सितंबर के मुकाबले इस साल सितंबर में 3.1 प्रतिशत बढ़ा है.

औद्योगिक उत्पादन
औद्योगिक उत्पादन

By

Published : Nov 11, 2022, 7:33 PM IST

नई दिल्ली: विनिर्माण, खनन और बिजली क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन के चलते सितंबर में भारत का औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) (Industrial Production) पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 3.1 प्रतिशत बढ़ा है. शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (index of industrial production) सितंबर, 2021 में 4.4 प्रतिशत बढ़ा था, जबकि पिछले महीने (अगस्त 2022) में यह 0.7 प्रतिशत घट गया था.

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आईआईपी आंकड़ों के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन सितंबर, 2022 में 1.8 प्रतिशत बढ़ा. एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 4.3 प्रतिशत था. समीक्षाधीन अवधि में खनन उत्पादन 4.6 प्रतिशत और बिजली उत्पादन 11.6 प्रतिशत बढ़ा. एक साल पहले की इसी अवधि में ये आंकड़े क्रमश: 8.6 प्रतिशत और 0.9 प्रतिशत थे. इस साल अप्रैल-सितंबर के दौरान आईआईपी सात प्रतिशत बढ़ा.

पढ़ें: मूडीज ने 2022 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाकर 7 फीसदी किया

वहीं एक साल पहले की समान अवधि में यह वृद्धि 23.8 प्रतिशत थी. सितंबर, 2022 में पूंजीगत वस्तुओं का उत्पादन 10.3 प्रतिशत बढ़ा, जबकि पिछले साल इसी महीने में 3.3 प्रतिशत वृद्धि हुई थी. टिकाऊ उपभोक्ता सामान क्षेत्र में वृद्धि पहले के 1.6 प्रतिशत से बढ़कर 4.5 प्रतिशत हो गई. समीक्षाधीन अवधि में प्राथमिक वस्तुओं का उत्पादन 9.3 प्रतिशत बढ़ा. आईआईपी में इस खंड की हिस्सेदारी 34 प्रतिशत है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details