नई दिल्ली : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 16 जून को समाप्त सप्ताह में 2.35 अरब डॉलर बढ़कर 596.098 अरब डॉलर पर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह बात सामने आई है. इससे पहले के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.318 अरब डॉलर घट गया था.
आंकड़ों के अनुसार, 16 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति भी 2.578 अरब डॉलर बढ़कर 527.651 अरब डॉलर पर पहुंच गई. वहीं, 9 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 1.128 अरब डॉलर की गिरावट रही थी.
आपको बता दें कि चीन के पास दुनिया का सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार है, जिसकी कीमत 3.4 ट्रिलियन डॉलर से भी अधिक बतायी जाती है. देश के इस भंडारण से उसके व्यापार अधिशेष, विदेशी निवेश जैसी चीजों को बढ़ावा मिलता है.