नई दिल्ली:वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Commerce Minister Piyush Goyal) ने रविवार को कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में भारत का माल निर्यात रिकॉर्ड 418 अरब डॉलर रहा है. छोटे और मध्यम उद्यमों और किसानों के साथ मिलकर सरकार ने पिछले दिनों काफी काम किया है. इस वजह से ऐसा संभव हो पाया है.
पीयूष गोयल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2021-22 के दौरान, मासिक आधार पर $20 बिलियन का निर्यात हासिल किया गया था और यह देश में कोरोना महामारी की दूसरी और तीसरी लहर के बावजूद कठिन था. उन्होंने बताया वास्तव में निर्यात मार्च 2022 में 40 अरब डॉलर के मासिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.
साल 2019-20 में गेंहू मात्र 2 लाख टन निर्यात हुआ था. वहीं 2020-21 में ये बढ़कर 21.55 लाख टन का निर्यात हुआ. पिछले वर्ष 70 लाख टन से भी अधिक का गेंहू एक्सपोर्ट किया. जैसे फिल्म RRR आज तक भारत के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म होने जा रही है जो कि 750 करोड़ की कमाई कर चुकी है. ऐसे ही अब भारत की अर्थव्यवस्था रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ने में जुटी हुई है.