नई दिल्ली:भारत में अक्टूबर महीने के दौरान कोयला उत्पादन में बढ़ोतरी देखने को मिली है. भारत का कोयला उत्पादन अक्टूबर में 18.59 फीसदी बढ़कर 78.65 मिलियन टन (एमटी) हो गया. पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में देश में 66.32 मीट्रिक टन उत्पादन हुआ था. कोयला मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि राज्य के स्वामित्व वाली सीआईएल द्वारा कोयला उत्पादन इस साल अक्टूबर में 15.36 फीसदी बढ़कर 61.07 मीट्रिक टन हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 52.94 मीट्रिक टन था.
कोयला उत्पादन में हुई बढ़ोतरी
कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का घरेलू कोयला उत्पादन में 80 फीसदी से अधिक का योगदान है. वित्त वर्ष 2024 में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान उत्पादन बढ़कर 507.02 मीट्रिक टन हो गया, जबकि वित्त वर्ष 23 की समान अवधि में यह 448.49 मीट्रिक टन था. अक्टूबर FY23 में 67.13 मीट्रिक टन के मुकाबले पिछले महीने कोयले का डिस्पैच बढ़कर 79.30 मीट्रिक टन हो गया.