नई दिल्ली : चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह (अप्रैल-दिसंबर) के दौरान देश का कोयला उत्पादन 16.39 प्रतिशत बढ़कर 60 करोड़ 79.7 लाख टन पर पहुंच गया (Indias coal production rises 16 percent). पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में देश का कोयला उत्पादन 52 करोड़ 23.4 लाख टन रहा था. कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा कि सरकारी स्वामित्व वाली कोल इंडिया द्वारा कोयले का उत्पादन अप्रैल-दिसंबर की अवधि में 47 करोड़ 90.5 लाख टन था जो उसके उत्पादन में 15.82 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.
कोयला खदानों से तेज निकासी सुनिश्चित करने के लिए मंत्रालय पीएम गति शक्ति के तहत सभी प्रमुख खानों के लिए रेल संपर्क बुनियादी ढांचा बनाने के लिए कदम उठा रहा है. इसके चलते अप्रैल-दिसंबर की अवधि के दौरान कुल कोयला आपूर्ति 63 करोड़ 75.1 लाख टन की रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान 59 करोड़ 42.2 लाख टन रही थी. यह उत्पादन में 7.28 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.