नई दिल्ली : देश के लोग अब रिटायरमेंट के बाद जीवनयापन के लिए ‘बचत’ पर धीरे-धीरे ध्यान देने लगे हैं. हालांकि, भारत आज भी सेवानिवृत्ति कोष के मामले में पूरी तरह संरक्षित नहीं है. मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने एक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी है. आंकड़ा विश्लेषक कंपनी कांतार के साथ मिलकर किए गए भारत सेवानिवृत्ति सूचकांक अध्ययन (आईआरआईएस) में सूचकांक 44 से सुधरकर 47 हो गया.
इस ऑनलाइन सर्वे में देश के 28 शहरों के 2,093 लोग शामिल हुए. सर्वेक्षण में स्वास्थ्य, वित्त और भावनाओं को लेकर उत्तरदाताओं के विचारों का आकलन किया गया था. मैक्स लाइफ के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रशांत त्रिपाठी ने कहा कि लोगों ने स्वास्थ्य को महत्व देना शुरू कर दिया है और वे स्वास्थ्य बीमा और समय-समय पर जांच का सहारा ले रहे हैं, लेकिन बहुत कम लोग स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक गतिविधियों पर ध्यान दे रहे हैं.
त्रिपाठी ने कहा-
'भारत में लोग स्वास्थ्य पर बहुत अधिक ध्यान दे रहे हैं. क्षेत्रवार, पूर्वी क्षेत्र और दूसरी श्रेणी के शहर स्वास्थ्य जागरूकता के मामले में अच्छी प्रगति कर रहे हैं.'