मुंबई:बैंकिंग शेयरों में लिवाली और मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेजी हुई. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 488.4 अंक चढ़कर 58,461.02 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 154.55 अंक बढ़कर 17,467.45 पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, मारुति, टाटा स्टील, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.
इस दौरान सिर्फ भारती एयरटेल और डॉ रेड्डीज ही लाल निशान में थे. अन्य एशियाई बाजारों में सोल और तोक्यो में बढ़त थी, जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट हुई. अमेरिकी बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स सोमवार को 861.25 अंक या 1.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,972.62 पर बंद हुआ था. दूसरी ओर निफ्टी 246 अंक या 1.4 फीसदी गिरकर 17,312.90 पर आ गया. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 104.22 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.