दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 488 अंक चढ़ा - स्टॉक मार्केट हिंदी न्यूज़

सेंसेक्स सोमवार को 861.25 अंक या 1.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,972.62 पर बंद हुआ था. दूसरी ओर निफ्टी 246 अंक या 1.4 फीसदी गिरकर 17,312.90 पर आ गया.

भारतीय शेयर बाजार
indian stock market updates

By

Published : Aug 30, 2022, 10:42 AM IST

Updated : Aug 30, 2022, 11:03 AM IST

मुंबई:बैंकिंग शेयरों में लिवाली और मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेजी हुई. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 488.4 अंक चढ़कर 58,461.02 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 154.55 अंक बढ़कर 17,467.45 पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, मारुति, टाटा स्टील, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

इस दौरान सिर्फ भारती एयरटेल और डॉ रेड्डीज ही लाल निशान में थे. अन्य एशियाई बाजारों में सोल और तोक्यो में बढ़त थी, जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट हुई. अमेरिकी बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स सोमवार को 861.25 अंक या 1.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,972.62 पर बंद हुआ था. दूसरी ओर निफ्टी 246 अंक या 1.4 फीसदी गिरकर 17,312.90 पर आ गया. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 104.22 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

पढ़ें:वैश्विक बाजार के कमजोर रुख से सेंसेक्स 861 अंक लुढ़का, निफ्टी 17,500 के नीचे फिसला

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 561.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Aug 30, 2022, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details