दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुले - शेयर बाजार न्यूज

विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में मजबूती तथा कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 20 पैसे टूटकर 82.45 प्रति डॉलर पर आ गया.

share market
Indian stock market

By

Published : Jul 6, 2023, 10:52 AM IST

मुंबई: विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. पर बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने उनका लाभ सिमट गया. कमजोर वैश्विक रुख के बीच निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 54.09 अंक की बढ़त के साथ 65,500.13 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 21.15 अंक की तेजी के साथ 19,419.65 अंक पर मजबूत रुख के साथ खुला. इसके बाद उतार-चढ़ाव का सिलसिला चलने से दोनों मानक सूचकांक मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, कोटक महिंद्रा बैंक और विप्रो के शेयर लाभ में थे. वहीं इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, मारुति, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में थे. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.

रुपया शुरुआती कारोबार में 20 पैसे टूटकर 82.45 प्रति डॉलर पर

वहीं, विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में मजबूती तथा कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 20 पैसे टूटकर 82.45 प्रति डॉलर पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.36 पर खुला और बाद में यह और टूटकर 82.45 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था. यह पिछले बंद भाव के मुकाबले 20 पैसे की गिरावट है. बुधवार को रुपया 82.25 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

पढ़ें:Share Market : चीन-अमेरिका तनाव बढ़ने का असर बाजार पर दिखा, शेयर बाजार में दिन रहा मिलाजुला

इस बीच, अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 103.40 पर था. ब्रेंट कच्चा तेल 0.23 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 76.63 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details