मुंबई: विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. पर बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने उनका लाभ सिमट गया. कमजोर वैश्विक रुख के बीच निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 54.09 अंक की बढ़त के साथ 65,500.13 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 21.15 अंक की तेजी के साथ 19,419.65 अंक पर मजबूत रुख के साथ खुला. इसके बाद उतार-चढ़ाव का सिलसिला चलने से दोनों मानक सूचकांक मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.
सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, कोटक महिंद्रा बैंक और विप्रो के शेयर लाभ में थे. वहीं इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, मारुति, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में थे. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.
रुपया शुरुआती कारोबार में 20 पैसे टूटकर 82.45 प्रति डॉलर पर