दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेंसेक्स, निफ्टी शुरुआती कारोबार में नए रिकॉर्ड स्तर पर - सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर

सप्ताह के पहले सोमवार को रुपया 81.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 103.01 पर था.

Sensex and Nifty at new record levels
सेंसेक्स, निफ्टी शुरुआती कारोबार में नए रिकॉर्ड स्तर पर

By

Published : Jul 4, 2023, 10:40 AM IST

मुंबई: स्थानीय शेयर बाजारों का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 381.55 अंक की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 65,586.60 अंक पर पहुंच गया.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90.95 अंक की तेजी के साथ रिकॉर्ड 19,413.50 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस 6.56 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व 3.93 प्रतिशत चढ़ गए. विप्रो, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, एलएंडटी के शेयर भी लाभ में थे. दूसरी तरफ भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक और टाटा स्टील के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे.

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त में बंद हुए थे.

रुपया शुरुआती कारोबार में चार पैसे की बढ़त के साथ 81.87 प्रति डॉलर पर

वहीं, विदेशी कोषों के सतत प्रवाह तथा स्थानीय शेयर बाजारों में मजबूती के रुख से मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में चार पैसे चढ़कर 81.87 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि डॉलर की मजबूती तथा कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से स्थानीय मुद्रा का लाभ सीमित रहा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले घरेलू रुपया 81.90 पर खुला और बाद में मजबूत होकर 81.87 प्रति डॉलर तक पहुंच गया. यह पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की बढ़त है.

पढ़ें:Market Warning : एक्सपर्ट्स ने शेयर मार्केट में उछाल के बीच दी ये चेतावनी,जानिए अमेरिकी व भारतीय बाजार के बीच का अंतर

सोमवार को रुपया 81.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 103.01 पर था. ब्रेंट कच्चा तेल 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.12 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details