दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट, सेंसेक्स 509 अंक और टूटा - स्टॉक मार्केट हिंदी न्यूज़

एशियाई बाजारों में कमजोर रुझानों और विदेशी कोषों की निकासी के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 609 अंक टूट गया. निफ्टी में भी गिरावट आई.

indian stock market update today 28 Sept 2022 share market sensex nifty nse bse
शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में आई गिरावट, सेंसेक्स 609 अंक टूटा

By

Published : Sep 28, 2022, 12:00 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 5:03 PM IST

मुंबई:घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला बुधवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 509 अंक से अधिक लुढ़क कर बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी से बाजार में गिरावट बनी हुई है. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 509.24 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,598.28 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 621.85 अंक तक नीचे आ गया था.

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 148.80 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,858.60 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के तीस शेयरों में से आईटीसी, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी लि. और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज और पावरग्रिड शामिल हैं.

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बाजार में मंगलवार को मिला-जुला रुख रहा.

ये भी पढ़ें- RBI की मौद्रिक समीक्षा बैठक आज से, रेपो दर में हो सकती है एक और वृद्धि

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनाद नायर ने कहा, वैश्विक स्तर पर मंदी को लेकर चिंता के बीच घरेलू बाजार में ऊंचे मूल्य को लेकर निवेशक आशंकित हैं. वहीं विदेशी निवेशक निवेश के लिये सुरक्षित जगह की तलाश में उभरते बाजारों से निकल रहे हैं. उन्होंने कहा, हालांकि, घरेलू अर्थव्यवस्था में मजबूत बुनियाद के साथ तेजी है, लेकिन वैश्विक स्तर पर मंदी को लेकर चिंता बढ़ने से शेयर बाजार में जोखिम लेने से निवेशक बच रहे हैं.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत घटकर 86.20 डॉलर प्रति बैरल रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 2,823.96 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 28, 2022, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details