मुंबई:घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट आई और धातु, बैंक और वित्तीय शेयरों में नुकसान से सेंसेक्स करीब 38 अंक टूटकर बंद हुआ. कारोबारियों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों के बाजार से पैसा निकालने की वजह से निवेशक सतर्क बने हुए हैं. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स एक समय 560 अंक तक उछल गया था. लेकिन अंत में यह केवल 37.70 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,107.52 अंक पर बंद हुआ.
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.90 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 17,007.40 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील सबसे ज्यादा 2.25 प्रतिशत नुकसान में रहा. इसके अलावा टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक तथा एचडएफसी लि. नुकसान में रहे. दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, डॉ. रेड्डीज, एचसीएल टेक और नेस्ले इंडिया शामिल हैं. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 नुकसान में जबकि 12 लाभ में रहे.
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, सुरक्षित माने जाने वाले डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल बढ़ने से विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकाल रहे हैं. इससे घरेलू बाजार में गिरावट जारी है. हाल में बैंक और वाहन शेयर लाभ में रहे थे, लेकिन अब उनमें भी गिरावट का रुख है. आईटी और दवा कंपनियों के शेयर मजबूती दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा, कच्चे तेल के दाम में नरमी है. हालांकि यह आशंका है कि तेल निर्यातक देशों के संगठन और उनके सहयोगी देश वैश्विक अर्थव्यवस्था में नरमी को देखते हुए उत्पादन में कटौती कर सकते हैं.