दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 953.70 अंक लुढ़का - nifty share price

घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में ही भारी गिरावट की गई थी. सेंसेक्स और निफ्टी 1-1 फीसदी टूटकर खुले थे.

शेयर बाजार लाइव न्यूज़
Stock Market live

By

Published : Sep 26, 2022, 9:33 AM IST

Updated : Sep 26, 2022, 4:19 PM IST

मुंबई: वैश्विक बाजारों में नरम रुख और विदेशी निवेशकों की निकासी के बीच घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 953.70 अंक लुढ़ककर बंद हुआ. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में लगातार चौथे कारोबार सत्र में गिरावट आई और यह 953.70 अंक यानी 1.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,145.22 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 1,060.68 अंक तक गिर गया था.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 311.05 अंक यानी 1.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,016.30अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में मारुति, टाटा स्टील, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडसइंड बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. दूसरी तरफ एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो और नेस्ले के शेयर लाभ के साथ बंद हुए.

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में बंद हुए. यूरोपीय शेयर बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख था. अमेरिकी बाजार में भी शुक्रवार को गिरावट रही. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.75 प्रतिशत की नरमी के साथ 85.50 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,899.68 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Sep 26, 2022, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details