मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों (domestic stock exchanges) में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 578 अंक से अधिक के लाभ के साथ बंद हुआ. अमेरिकी तथा एशियाई बाजारों में चौतरफा लिवाली से बाजार को समर्थन मिला. कारोबारियों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से भी तेजी को गति मिली. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 578.51 अंक यानी 0.98 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,719.74 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 964.56 अंक तक चढ़ गया था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 194 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,816.25 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक समय 297.05 अंक तक चढ़ गया था. सेंसेक्स के तीस शेयरों में से सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, टाइटन, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स प्रमुख रूप से लाभ में रहे. दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में नेस्ले इंडिया, पावरग्रिड, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं.