मुंबई: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले और रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए. बीएसई सेंसेक्स 99 अंक ऊपर 66,160.21 पर और निफ्टी 50 35.25 अंक ऊपर 19,599.75 पर कारोबार कर रहा था. शुक्रवार को बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स पहली बार ऐतिहासिक 66,000 अंक के ऊपर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी आईटी काउंटरों में भारी खरीदारी और ताजा विदेशी फंड प्रवाह के कारण शुक्रवार को नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 502.01 अंक बढ़कर खुला. फीसदी के हिसाब से ये बढ़त करीब 0.77 प्रतिशत थी. शुक्रवार को 66,060.90 के अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ. दिन के समय, ये 600.9 अंक या 0.91 प्रतिशत बढ़कर 66,159.79 के अपने सर्वकालिक इंट्रा-डे के टॉप पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 150.75 अंक पर शुक्रवार को बंद हआ था. फीसदी के हिसाब से ये बढ़त 0.78 फीसदी रही. शुक्रवार शाम को 19,564.50 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था. दिन के दौरान, यह 181.6 अंक या 0.93 प्रतिशत की छलांग दर्ज करते हुए 19,595.35 के अपने जीवनकाल के इंट्रा-डे टॉप पर पहुंच गया था.
रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे मजबूत