दिल्ली

delhi

By

Published : Sep 12, 2022, 11:05 AM IST

Updated : Sep 12, 2022, 12:26 PM IST

ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स फिर से 60 हजार के पार

रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली है. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 274.07 अंक की बढ़त के साथ चढ़कर 60,067.21 पर पहुंच गया. वहीं दूसरी ओर एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) में भी 79.45 अंकों की बढ़त आई है.

share market latest news
share market latest news

मुंबई: एशियाई बाजारों में तेजी और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली है. इस दौरान लगातार तीसरे सत्र में बढ़त के साथ 30 शेयरों (Indian Stock Market) वाले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 274.07 अंक की बढ़त देखी गई है और इस बढ़ते के बाद यह चढ़कर 60,067.21 पर पहुंच गया. वहीं दूसरी ओर व्यापक एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) में भी 79.45 अंकों की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, जिसके बाद अब यह 17,910.50 पर कारोबार कर रहा था.

पढ़ें:चीन से जुड़ी शेल कंपनियों का मास्टरमाइंड भारत से भागने की कोशिश में गिरफ्तार

बाजार की नजर खुदरा मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों पर है, जिनकी घोषणा सोमवार को की जानी है. सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर एचडीएफसी, डॉ रेड्डीज, एलएंडटी, एशियन पेंट्स और कोटक बैंक में गिरावट देखने को मिली है. अन्य एशियाई बाजारों में जापान के बाजार सकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि चीन और दक्षिण कोरिया में बाजार छुट्टियों के चलते बंद हैं.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.38 प्रतिशत फिसलकर 91.53 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,132.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 12, 2022, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details