दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Indian Stock Market today: शुरुआती कारोबार में तेजी के बाद अस्थिर हुआ बाजार - सेंसेक्स

नए साल 2023 की शुरुआत से ही शेयर बाजार में उठापटक जारी है. हर दिन सेंसेक्स में अस्थिरता देखने को मिल रही है.

Etv Bharat Sensex in early trade
Etv Bharat शुरुआती कारोबार में तेजी के बाद अस्थिर हुआ बाजार

By

Published : Jan 12, 2023, 11:09 AM IST

मुंबई: अमेरिका के बाजारों में सकारात्मक रूख के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही, हालांकि बाद में आई अस्थिरता से दोनों सूचकांकों ने शुरुआती लाभ गंवा दिया. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 139.34 अंक चढ़कर 60,244.84 अंक पर आ गया. व्यापक एनएसई निफ्टी 39.35 अंक बढ़कर 17,935.05 अंक पर था. बाद में दोनों सूचकांकों में अस्थिरता आई और उन्होंने शुरुआती लाभ गंवा दिया. सेंसेक्स 23.4 अंक की गिरावट के साथ 60,082.10 अंक पर आ गया जबकि निफ्टी 9 अंक टूटकर 17,879.85 अंक पर था.

सेंसेक्स में, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टूब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी और मारुति बढ़त पाने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट हुई. अन्य एशियाई बाजारों में सियोल और तोक्यो के बाजारों में तेजी थी. शंघाई और हांगकांग के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुए.

पिछले कारोबारी सत्र में, बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 9.98 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 60,105.50 अंक पर बंद हुआ था. पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18.45 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,895.70 अंक पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 82.71 डॉलर प्रति बैरल पर था.

पढ़ें:Direct Taxes Collection तीसरी तिमाही तक 14.71 लाख करोड़ पहुंचा, बीते साल की तुलना में 24.58 फीसदी बढ़ा

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 3,208.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details