मुंबई: सकारात्मक वैश्विक रुझानों और विदेशी कोषों की ताजा आवक के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रुख के साथ खुले. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 274.02 अंक चढ़कर 57,844.27 पर और व्यापक एनएसई निफ्टी 86.55 अंक बढ़कर 17,244.80 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ रेड्डीज, विप्रो और भारती एयरटेल बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फिनसर्व में गिरावट देखने को मिली. अन्य एशियाई बाजारों में सोल, शंघाई और तोक्यो के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि हांगकांग में गिरावट देखी गई.