मुंबई : वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच बुधवार को स्थानीय शेयर बाजार भी बढ़त के साथ खुले. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 235.1 अंक की बढ़त के साथ 63,027.98 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 77.05 अंक के लाभ से 18,676.05 अंक पर था.
लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले, पावर ग्रिड, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, इंडसइंड बैंक और टीसीएस के शेयर लाभ में थे. वहीं, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में तथा जापान का निक्की नुकसान में था.
डॉलर के मुकाबले रुपया
स्थानीय शेयर बाजारों में मजबूती के रुख के बीच बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे की बढ़त के साथ 82.52 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक से पहले बाजार भागीदार सतर्क रुख अपना रहे हैं, जिससे रुपया सीमित दायरे में है. माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक गुरुवार को रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर यथावत रखेगा.