दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 70 अंक टूटा, निफ्टी 17,000 पर आया - बीएसई सेंसेक्स लाइव न्यूज़

एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच, मारुति, एम एंड एम और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 70 अंक टूट गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 69.26 अंक टूटकर 58,067.10 अंक पर आ गया.

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 70 अंक टूटा, निफ्टी 17,000 पर आया
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 70 अंक टूटा, निफ्टी 17,000 पर आया

By

Published : Aug 3, 2022, 11:11 AM IST

Updated : Aug 3, 2022, 12:46 PM IST

मुंबई :एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच, मारुति, एम एंड एम और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 70 अंक टूट गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 69.26 अंक टूटकर 58,067.10 अंक पर आ गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 37.45 अंक के नुकसान से 17,308 अंक पर आ गया. सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, आईटीसी और नेस्ले शुरुआती कारोबार में नुकसान में रहे.

पढ़ें: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 205 अंक टूटा

वहीं दूसरी ओर, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक के शेयर लाभ में रहे. एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई, तोक्यो और हांगकांग हरे रंग में कारोबार कर रहे थे वहीं अमेरिकी बाजार मंगलवार को नुकसान के साथ बंद हुए. पिछले सत्र में, मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 20.86 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,136.36 अंक पर बंद हुआ था.

पढ़ें: रुपया शुरुआती कारोबार में 12 पैसे मजबूत

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 5.40 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 17,345.45 अंक पर बंद हुआ था. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत गिरकर 100.24 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को 825.18 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

Last Updated : Aug 3, 2022, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details