नई दिल्ली: आज भारतीय रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी के दिन शेयर बाजार हल्के तेजी के दायरे में ही दिखाई दे रहा है. ग्लोबल संकेत तो मिलेजुले हैं और एशियाई बाजारों से भी कोई खास सपोर्ट नहीं मिल रहा है. हालांकि भारतीय शेयर बाजार की स्पीड बढ़ी हुई ही दिखाई दे रही है.
कैसे खुला बाजार
आज बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई है और बीएसई का सेंसेक्स 122.24 अंक यानी 0.21 फीसदी की उछाल के साथ 58,421.04 पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का निफ्टी 41.65 अंक यानी 0.24 फीसदी ऊपर रहकर 17,423.65 पर खुला है.
निफ्टी में क्या हैं लेवल
ओपनिंग के 10 मिनटों में निफ्टी 17400 के ऊपर बरकरार है और इसके 50 में से 33 शेयरों में तेजी के साथ ट्रेडिंग देखी जा रही है. इसके अलावा बाकी 17 शेयरों में गिरावट का लाल निशान देखा जा रहा है. बैंक निफ्टी में इस समय 108 अंक यानी 0.29 फीसदी की उछाल के साथ 37863 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है.
सेक्टोरियल इंडेक्स की तस्वीर कैसी है
ऑटो और ऑयल एंड गैस सेक्टर गिरावट के लाल निशान में देखे जा रहे हैं पर बाकी सेक्टर्स में अच्छी तेजी है. सबसे ज्यादा 0.75 फीसदी का उछाल मेटल शेयरों में देखा जा रहा है और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर 0.51 फीसदी ऊपर है. एफएमसीजी में 0.48 फीसदी और मीडिया शेयरों में 0.44 फीसदी की बढ़त बनी हुई है.