मुंबई: वैश्विक बाजारों में मजबूती और बैंकिंग शेयरों में लिवाली के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 361.94 अंक चढ़कर 61,780.90 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 81.2 अंक के लाभ के साथ 18,325.40 अंक पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स में भारतीय स्टेट बैंक, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, डॉ. रेड्डीज, विप्रो, बजाज फिनसर्व, मारुति, एचडीएफसी एवं एचडीएफसी बैंक के शेयर लाभ में थे. दूसरी ओर, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर और पॉवर ग्रिड के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे. पिछले कारोबारी सत्र में, मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 274.12 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,418.96 अंक पर बंद हुआ था.