दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 170 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 18,250 अंक पर आया - शेयर बाजार

इंफोसिस, एचसीएल टेक और एलएंडटी जैसे बड़े शेयरों में लिवाली से आज शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 170 अंक से अधिक चढ़ गया.

indian stock market today 9th November 2022 sensex share market nifty nse bse
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 170 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 18,250 अंक पर आया

By

Published : Nov 9, 2022, 11:52 AM IST

मुंबई:वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच इंफोसिस, एचसीएल टेक और एलएंडटी जैसे बड़े शेयरों में लिवाली से बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 170 अंक से अधिक चढ़ गया. कारोबारियों ने कहा कि रुपये में मजबूती तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से भी बाजार की तेजी को बल मिला.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 173.62 अंक या 0.28 प्रतिशत के लाभ से 61,358.77 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 56.70 अंक या 0.31 फीसदी के लाभ से 18,259.50 अंक पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स में डॉ. रेड्डीज का शेयर शुरुआती कारोबार में 1.53 प्रतिशत चढ़ गया. नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी और आईटीसी के शेयर भी लाभ में थे. दूसरी ओर, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एचयूएल तथा पॉवर ग्रिड के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे.

पिछले कारोबारी सत्र में, सोमवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 234.79 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,185.15 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 85.65 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,202.80 अंक पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें- ट्विटर अधिग्रहण के बाद मस्क ने टेस्ला के शेयर 3.95 अरब डॉलर में बेचे

मंगलवार को गुरुनानक जयंती के अवसर पर बाजार बंद थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने 1,948.51 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. वहीं, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 95.23 प्रति बैरल पर था. अन्य एशियाई बाजारों में, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे जबकि सियोल के बाजारों में तेजी थी. अमेरिकी बाजार भी मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details