दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजारों में आई तेजी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी चढ़े - सेंसेक्स निफ्टी में बढ़त

घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त रही. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 127.48 अंक की तेजी के साथ 61,465.29 अंक पर पहुंच गया.

indian stock market today 19th december 2022 sensex share market nse bse nifty
शेयर बाजारों में आई तेजी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी चढ़े

By

Published : Dec 19, 2022, 10:49 AM IST

मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों में बीते दो सत्रों से जारी गिरावट का दौर थम गया और सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त रही. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 127.48 अंक की तेजी के साथ 61,465.29 अंक पर पहुंच गया. व्यापक एनएसई निफ्टी 37.85 अंक बढ़कर 18,306.85 अंक पर था.

सेंसेक्स में पॉवर ग्रिड, विप्रो, आईटीसी, भारती एयरटेल, नेस्ले, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा एचडीएफसी बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टूब्रो के शेयरों में गिरावट हुई. अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजारों में गिरावट रही। अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को नुकसान के साथ बंद हुए थे.

ये भी पढ़ें- होम लोन की दरें बढ़ रही हैं? बोझ हल्का करने के जानिए टिप्स

पिछले कारोबारी सत्र में, शुक्रवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 461.22 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,337.81 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 145.90 अंक यानी 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,269 अंक पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 1.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.91 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,975.44 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details