दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में रही तेजी - सेंसेक्स एनएसई निफ्टी

घरेलू शेयर बाजारों में पिछले सत्र की तेजी आज भी बनी रही और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स तथा निफ्टी ने बढ़त दर्ज की.

indian stock market today 14th December 2022 sensex share market nifty nse bseEtv Bharat
वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में रही तेजीEtv Bharat

By

Published : Dec 14, 2022, 10:40 AM IST

मुंबई: वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच घरेलू शेयर बाजारों में पिछले सत्र की तेजी बुधवार को भी बनी रही और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स तथा निफ्टी ने बढ़त दर्ज की. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 250.14 अंक की तेजी के साथ 62,783.44 अंक पर पहुंच गया. व्यापक एनएसई निफ्टी 75.5 अंक बढ़कर 18,683.50 अंक पर था.

सेंसेक्स में पॉवर ग्रिड, विप्रो, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टूब्रो तथा भारतीय स्टेट बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट हुई. पिछले कारोबारी सत्र में, मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 402.73 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62,533.30 अंक पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें- अर्थव्यवस्था पर महुआ मोइत्रा का तंज, 'अब बताओ असली पप्पू कौन है'

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 110.85 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,608 अंक पर बंद हुआ था. अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजारों में तेजी थी. अमेरिकी बाजार भी मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत गिरकर 80.51 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 619.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details