दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 243 अंक गिरा, निफ्टी भी फिसला

शेयर मार्केट में आज आईटी एवं बैंकिंग शेयरों में बिकवाली होने से शुरुआती कारोबार में दोनों प्रमुख सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 243 अंक गिरकर 60,504.30 अंक पर आ गया.

Sensex fell 243 points in early trade, Nifty also slipped (file photo)
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 243 अंक गिरा, निफ्टी भी फिसला (फाइल फोटो )

By

Published : Jan 10, 2023, 11:33 AM IST

मुंबई:वैश्विक बाजारों में मिश्रित रुख के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में आईटी एवं बैंकिंग शेयरों में बिकवाली होने से शुरुआती कारोबार में दोनों प्रमुख सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई. विदेशी निवेशकों के भारतीय बाजारों से निकासी का सिलसिला जारी रखने से भी घरेलू शेयर बाजारों पर नकारात्मक असर पड़ा. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 243 अंक गिरकर 60,504.30 अंक पर आ गया.

वहीं एनएसई का निफ्टी 61.75 अंक गिरकर 18,039.45 अंक पर कारोबार कर रहा था. पिछले कारोबारी दिवस पर सेंसेक्स 846.94 अंक चढ़कर 60,747.31 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 241.75 अंक की बढ़त के साथ 18,101.20 अंक पर रहा था. सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इंफोसिस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, भारतीय स्टेट बैंक, टेक महिंद्रा, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक नुकसान में कारोबार कर रहे थे.

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के शेयर शुरुआती कारोबार में दो प्रतिशत के नुकसान में रहे. हालांकि कंपनी ने एक दिन पहले ही दिसंबर तिमाही के अपने नतीजे घोषित किए थे जिसमें उसने शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये रहने की जानकारी दी. दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड, टाइटन और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में बढ़त देखी गई. एशिया के अन्य बाजारों में सोल और टोक्यो बढ़त पर कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई और हांगकाग में गिरावट का रुख रहा.

अमेरिका के शेयर बाजार सोमवार को मिले-जुले कारोबार के साथ बंद हुए थे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत घटकर 79.32 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों से निकासी का सिलसिला जारी रखा है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को विदेशी निवेशकों ने 203.13 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की.

शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे मजबूत:कच्चे तेल के दाम में नरमी आने से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे मजबूत होकर 82.17 के भाव पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी की लगातार निकासी होने और घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी का रुख रहने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हो रही है.

ये भी पढ़ें- RBI Deputy Governor का कार्यकाल एक साल बढ़ा, नये सिरे से की गई नियुक्ति

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजारों में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.20 के भाव पर खुला और फिर यह 82.17 के स्तर पर भी पहुंच गया। इस तरह पिछले बंद भाव के मुकाबले रुपये में 18 पैसे की मजबूती दर्ज की गई. सोमवार को रुपया 82.35 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था. इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.21 प्रतिशत बढ़कर 103.21 पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.26 प्रति बैरल पर पहुंच गया.
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों से निकासी का सिलसिला जारी रखा है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को विदेशी निवेशकों ने 203.13 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details