मुंबई : सकारात्मक तिमाही परिणामों के बाद आईटी, बैंकिंग और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों के लाभ में जाने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 412 अंक चढ़कर 61,000 के स्तर के पार पहुंच गया. जबकि एनएसई निफ्टी में 118 अंकों की बढ़त हुई. इस दौरान 30 शेयरों वाला BSE Sensex 412.73 अंक या 0.68 फीसदी चढ़कर 61,034.50 पर पहुंच गया. 25 कंपनियों के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर 50 शेयरों वाला NSE Nifty 118.80 अंक या 0.66 फीसदी बढ़कर 18,146.45 अंक पर था.
रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एसबीआई और इंफोसिस के शेयरों के लाभ में कारोबार करने से दोनों सूचकांकों में बढ़त हुई. सेंसेक्स में पॉवर ग्रिड, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, एचयूएल और नेस्ले बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट में सबसे ज्यादा 1.6 फीसदी की गिरावट हुई. इसके अलावा एनटीपीसी, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स भी नुकसान में कारोबार कर रहे थे. अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 87.23 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.
रुपया 19 पैसे की बढ़त के साथ 80.92 पर
विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की बढ़त के साथ, दो महीने में पहली बार 80 के स्तर पर आया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू शेयर बाजारों के लाभ में जाने से भी घरेलू मुद्रा को समर्थन मिला. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 80.92 पर खुला. इसका पिछला बंद भाव 81.17 था. शुरुआती सौदों में यह 81.02 से 80.88 के दायरे में कारोबार कर रहा था.