दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Stock Market Updates: शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद सेंसेक्स, निफ्टी चढ़े - शेयर मार्केट में गिरावट

अडाणी एंटरप्राइजेज के FPO रद्द करने के फैसले का असर शेयर मार्केट पर साफ देखा जा सकता है. घरेलू शेयर बाजार 400 से अधिक अंकों की ग‍िरावट के साथ खुला. लेकिन इसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी चढ़ने लगे.

Stock Market Updates
शेयर मार्केट

By

Published : Feb 2, 2023, 10:04 AM IST

Updated : Feb 2, 2023, 10:53 AM IST

मुंबई :सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई. लेकिन वैश्विक बाजारों में मजबूती के रूख और विदेशी पूंजी की आवक की वजह से बाद में दोनों सूचकांकों में बढ़त हुई. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 492.46 अंक गिरकर 59,215.62 अंक पर आ गया था. एनएसई निफ्टी 170.35 अंक की गिरावट के साथ 17,445.95 अंक पर था. हालांकि, बाद में दोनों ही सूचकांकों में बढ़त हुई. सेंसेक्स 177.91 अंक चढ़कर 59,885.99 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 25.50 अंक की बढ़त के साथ 17,605.95 अंक पर था.

सेंसेक्स में, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पॉवर ग्रिड गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, टाइटन और मारुति में बढ़त देखी गई. अन्य एशियाई बाजारों में, सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार बढ़त के साथ सौदे कर रहे थे. अमेरिकी बाजार बुधवार को लाभ के साथ बंद हुए थे.

पिछले कारोबारी सत्र में, बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 158.18 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,708.08 अंक पर बंद हुआ था. इसके उलट एनएसई के सूचकांक निफ्टी में 45.85 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी 17,616.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.74 फीसदी चढ़कर 83.45 डॉलर प्रति बैरल पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,785.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

अडाणी एंटरप्राइजेज शुरुआती कारोबार में 15 फीसदी की गिरावट के बाद सुबह 9:55 बजे तक 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,062 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. वहीं 1 फरवरी को अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर का मूल्य 2,135 रुपये पर बंद हुआ था.'हिंडनबर्ग रिसर्च' की पिछले हफ्ते आई रिपोर्ट के बाद अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है. गिरावट का यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में समूहों की कंपनियों का सामूहिक बाजार पूंजीकरण सात लाख करोड़ रुपये घट गया है.

(पीटीआई-भाषा)

पढ़ें :Adani Enterprises calls off FPO : अडाणी एंटरप्राइजेज ने एफपीओ वापस लिया, निवेशकों को पैसा लौटाएगी कंपनी

पढ़ें :Adani Enterprises calls off FPO : हम नहीं चाहते निवेशकों का नुकसान हो : गौतम अडाणी

Last Updated : Feb 2, 2023, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details