दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार में दो दिन बाद लौटी तेजी, सेंसेक्स 114 अंक चढ़ा - प्रमुख शेयर सूचकांक

वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख और विदेशी निवेशकों की लिवाली जारी रहने के कारण शुक्रवार को प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई. इससे पहले दो दिन तक शेयर बाजारों में गिरावट हुई थी.

indian stock market on 4th november sensex nse bse nifty share market
Etv Bhaशुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में आई तेजी, बाद में हुए अस्थिरrat

By

Published : Nov 4, 2022, 11:35 AM IST

Updated : Nov 4, 2022, 5:47 PM IST

मुंबई: विदेशी निवेशकों के अनुकूल रुख और वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजारों में दो दिन के अंतराल के बाद शुक्रवार को फिर तेजी लौटी और दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 113.95 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,950.36 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 64.45 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,117.15 अंक पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और विप्रो लाभ की स्थिति में रहे. दूसरी तरफ डॉ रेड्डीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी के शेयर नुकसान में रहे.

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि जापान के निक्की में गिरावट रही. यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में सकारात्मक रुख में कारोबार कर रहे थे. वहीं अमेरिका के वॉल स्ट्रीट में गुरुवार को गिरावट रही थी. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 96.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में गिरावट

पिछले कारोबारी सत्र में, तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 69.68 अंक या 0.11 प्रतिशत घटकर 60,836.41 पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 30.15 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,052.70 अंक पर आ गया. अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.81 फीसदी बढ़कर 95.44 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 677.62 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. (पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 4, 2022, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details