दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 1,277 अंक की छलांग के साथ 58,000 के पार

शेयर बाजार में मंगलवार का दिन अच्छा रहा. बीएसई सेंसेक्स में 1,277 अंक की बढ़त रही. वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजार में तेजी रही (INDIAN STOCK MARKET).

INDIAN STOCK MARKET
शेयर बाजार

By

Published : Oct 4, 2022, 4:40 PM IST

मुंबई : घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स में 1,277 अंक की बढ़त रही. वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजार में तेजी रही. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,276.66 अंक यानी 2.25 प्रतिशत उछलकर 58,065.47 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,311.13 अंक तक चढ़ गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 386.95 (Nifty jumps 386) अंक यानी 2.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,274.30 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के तीस शेयरों में से इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे. दूसरी तरफ पावरग्रिड, सन फार्मा और डॉ. रेड्डीज में गिरावट रही.

सेंसेक्स में सोमवार को 638.11 अंक की गिरावट आई थी जबकि निफ्टी 207 अंक टूटा था. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में रहे. अमेरिकी बाजार में तेजी के बाद एशियाई बाजारों में मजबूती रही. अमेरिका में कुछ आर्थिक आंकड़े कमजोर होने से यह संभावना जताई जा रही है कि फेडरल रिजर्व आक्रामक रूप से ब्याज दर में वृद्धि पर विराम लगा सकता है.

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा. अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त में रहे. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.78 प्रतिशत चढ़कर 89.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 590.58 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. हाल के दिनों में एफआईआई शुद्ध रूप से बिकवाल रहे थे.

पढ़ें- सितंबर में विनिर्माण गतिविधियों की अच्छी स्थिति बरकारः एसएंडपी सर्वे

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details