नई दिल्ली : भारतीय स्टार्टअप्स ने मोटे तौर पर मैक्रोइकॉनॉमिक सिचुएशन और फंडिंग विंटर के बीच जनवरी में लगभग 1.2 अरब डॉलर जुटाए. स्टार्टअप न्यूज पोर्टल एनट्रेकर की एक शाखा, फिनट्रेकर के डेटा के अनुसार, ग्रोथ-स्टेज स्टार्टअप्स ने 2023 के पहले महीने में 926 मिलियन डॉलर के 22 सौदे किए. ऑपनिंग स्टेज के स्टार्टअप्स को 67 सौदों में 265 मिलियन डॉलर मिले. जबकि 12 स्टार्टअप्स ने लेन-देन के विवरण का खुलासा नहीं किया. रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती दौर के स्टार्टअप्स के लिए औसत डील साइज लगभग 4 मिलियन डॉलर था.
टॉप पर काबिज हुई ये दो कंपनियां
Phonepe के 350 मिलियन डॉलर और CreditB की 120 मिलियन डॉलर फंडिंग राउंड का जनवरी में कुल वित्तपोषण का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा था. ई-कॉमर्स (डी2सी स्टार्टअप्स सहित) सेगमेंट में अधिक सौदे हुए और कुल फंडिंग में 587 मिलियन डॉलर के साथ फिनटेक का दबदबा बना रहा. रिपोर्ट में बताया गया है कि बेंगलुरु 60 सौदों के साथ सबसे आगे रहने वाला शहर था. जबकि दिल्ली-एनसीआर में 15 सौदे हुए. भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम ने जनवरी में सभी सेगमेंट में 18 विलय और अधिग्रहण देखें. फाइनेंशियल इयर 2022 (मूल्य के संदर्भ में) में फंडिंग गतिविधि के 88 प्रतिशत के लिए ग्रोथ और लेट-स्टेज फंडिंग सौदों का हिसाब है.