मुंबई : एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेतों के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार भी चढ़ गए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 108.97 अंक की बढ़त के साथ 60,615.87 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.65 अंक के लाभ के साथ 17,801.25 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस के शेयर लाभ में थे.
सोमवार को सेंसेक्स 334.98 अंक या 0.55 प्रतिशत टूटकर 60,506.90 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 89.45 या 0.50 प्रतिशत के नुकसान के साथ 17,764.60 अंक रहा था.
पढ़ें : Crypto Currency: ईडी ने क्रिप्टो मुद्रा से संबंधित 936 करोड़ रुपये कुर्क या जब्त किए: सरकार
रुपया शुरुआती कारोबार में 10 पैसे मजबूत : स्थानीय शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख तथा डॉलर में कमजोरी से मंगलवार का रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 82.66 प्रति डॉलर पर खुला. फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि विदेशी कोषों की निकासी से हालांकि रुपये का लाभ सीमित रहा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.68 प्रति डॉलर पर मजबूत खुलने के बाद 82.66 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. यह पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव की तुलना में 10 पैसे की बढ़त है.
सोमवार को रुपया 68 पैसे टूटकर एक माह के निचले स्तर 82.76 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत की गिरावट से 103.46 पर आ गया.
पढ़ें : Share Market update: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 17,800 अंक से नीचे