मुंबई:अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे की गिरावट के साथ 79.61 (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ. कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से रुपया कमजोर हुआ है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.22 के स्तर पर खुला. कारोबार के दौरान एक समय यह 79.22 के उच्चस्तर और 79.69 के निचले स्तर पर भी रहा. कारोबार के अंत में रुपया 36 पैसे की गिरावट के साथ 79.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 79.25 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था. बाजार सूत्रों ने कहा कि अल्पावधि में रुपये में कारोबार का रुख मिला-जुला रहने की संभावना है. घरेलू बाजार में सुधार लौटने और विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश बढ़ने से रुपये को समर्थन मिल सकता है. इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.23 प्रतिशत गिरकर 104.95 रह गया.