नई दिल्ली:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में गिरावट देखी जा रही है. लेकिन इसी बीच भारतीय रेलवे से जुड़ें सभी शेयरों में उछाल देखने को मिला है. इसमें भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड, भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (Irctc), रेल विकास निगम लिमिटेड (rbnl), इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (Ircon International Ltd) शामिल है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण भारतीय रेलवे की ओर से की गई घोषणा है. भारत में बढ़ रहे लगातार जनसंख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने नई ट्रेनें शुरू करने की योजना बना रहा है. टीटागढ़ के शेयर 19 फीसदी उछलकर एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए, जबकि, रेलटेल 8 फीसदी से अधिक बढ़कर 268 रुपये पर रहा.
अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा?
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार रेलवे अगले चार-पांच वर्षों में अपने नेटवर्क पर 3,000 अतिरिक्त नई ट्रेनें शुरू करेगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, कि वर्तमान में, रेलवे सालाना लगभग 800 करोड़ यात्रियों को ले जा रहा है. मंत्रा ने कहा कि आने वाले चार से पांच साल में क्षमता बढ़ाकर 1,000 करोड़ करनी होगी क्योंकि जनसंख्या लगातार बढ़ रही है.