नई दिल्ली :भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से करारा झटका लगा है. भले ही अडानी समूह ने 413 पन्नों के जवाब में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को गलत बता रहा हो, लेकिन उनके कारोबार और शेयरों पर इसका असर जोरदार तरीके से दिखने लगा है. इसी के कारण गौतम अडानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में पिछड़कर टॉप 10 की लिस्ट से भी बाहर जा चुके हैं. अब वह ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में अडानी अब पिछड़कर 11वें नंबर पर आ गए हैं. कहा जा रहा है कि इस रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. अब तक अदानी समूह करीब 36.1 अरब डॉलर गवां चुका है. इतना ही नहीं कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट से अडानी ग्रुप को लगभग 65 अरब डॉलर की चपत लगी है.
आपको बता दें कि अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही अडानी के शेयर्स में गिरावट का दौर जारी है. बीते 24 जनवरी 2023 को इस रिपोर्ट के जारी होते ही अदानी समूह के कई शेयरों में गिरावट देखी जाने लगी. अडानी साम्राज्य में उथल-पुथल के बाद उनकी नेटवर्थ पर भी असर देखा गया. इसके बाद अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग रिसर्च के 88 सवालों का जवाब 413 पन्नों में दिया और कहा कि उसे बदनाम करने के लिए ये रिपोर्ट सामने लाई गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयर इस तेजी से गिरे कि वे ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में पिछड़कर टॉप 10 की लिस्ट से भी बाहर जाते हुए 11वीं पोजिशन पर जा चुके हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में अडानी अब पिछड़कर 11वें नंबर पर देखे जा रहे हैं. इनकी संपत्ति अब 84.4 अरब डॉलर बतायी जा रही है. इस लिस्ट में अडानी के पीछे मुकेश अंबानी हैं. इनकी संपत्ति 82.2 अरब डॉलर है