नई दिल्लीः उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई (PHDCCI) ने बुधवार को कहा कि मौजूदा रुझान को देखते हुए चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था छह से सात प्रतिशत की दर (Indian economy grow) से बढ़ सकती है. पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) के नए अध्यक्ष साकेत डालमिया (Saket dalmia) ने कहा कि उत्पादन में तेजी आई है और देश में 'मजबूत' मांग है. उद्योग मंडल की तरफ से यह बयान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाकर 6.8 प्रतिशत करने के एक दिन बाद आया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 7.2 प्रतिशत से घटाकर सात प्रतिशत कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023-24 को लेकर दिया बड़ा बयान, पढ़ें खबर