दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Indian Bank : राजस्‍व बढ़ने से इंडियन बैंक का शुद्ध मुनाफा बढ़ा - Indian Bank revenue

NPA के लिए प्रावधान कम होने से सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक को चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में कुल राजस्‍व बढ़ा है. शुद्ध लाभ भी एक साल बढ़ा में गया है. Indian Bank के आंकड़ों के अनुसार 30 जून 2023 को उसका सकल NPA 26226.92 करोड़ रुपये था.

Indian Bank net revenue profit due to increase revenue
इंडियन बैंक

By

Published : Jul 27, 2023, 7:05 PM IST

चेन्‍नई : राजस्‍व में चौतरफा वृद्धि और एनपीए के लिए प्रावधान कम होने से सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक को चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में 1708.83 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है. इंडियन बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजारों को बताया कि 30 जून को समाप्‍त तिमाही में उसका कुल राजस्‍व 14758.99 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्‍त वर्ष की इसी तिमाही में 11,758.29 करोड़ रुपये था. आलोच्‍य तिमाही में उसका शुद्ध लाभ भी एक साल पहले के 1213.44 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,708.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में एनपीए के मद में बैंक ने 929 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है ज‍बकि पिछले वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में उसने 2,002.15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था. एनपीए सहित सभी मदों को मिलाकर कुल प्रावधान एक साल पहले के 2,218.93 करोड़ रुपये से घटकर 1,740.64 करोड़ रुपये पर आ गया. बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 30 जून 2023 को उसका सकल एनपीए 26,226.92 करोड़ रुपये था.

वहीं 30 जून 2022 को यह आंकड़ा 34,573.34 करोड़ रुपये था. इस दौरान शुद्ध एनपीए भी 8,470.72 करोड़ रुपये से घटकर 3,197.55 करोड़ रुपये रह गया. लंबित वेतन समझौते के मद में आलोच्‍य तिमाही में 166 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इस मद में बैंक ने अब तक 418 करोड़ रुपये का कुल प्रावधान किया है. वेतन समझौता 1 नवंबर 2022 से लंबित है.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details