नई दिल्ली : आम तौर पर हम यह मानकर चलते हैं कि अमेरिका में भारत से अच्छी सुविधाएं होंगी. वहां की व्यवस्था भी हमसे अच्छी होगी. लोग अक्सर भारत और अमेरिका की तुलना कर अपने देश की व्यवस्था को कोसते भी हैं. लेकिन उद्योगपति कोटक का ट्वीट देखने के बाद शायद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, कोटक बैंक के को-फाउंडर उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने मुंबई एयरपोर्ट और अमेरिका के बोस्टन एयरपोर्ट की तुलना की है. इस संबंध में उन्होंने एक ट्वीट कर दोनों एयरपोर्टों के बारे में लिखा है. उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की है.
इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'मैं अमेरिका के हार्वर्ड में प्रवेश के लिए आया हूं. यहां मेरा पांचवां साल है. यहां महंगाई बहुत है. शहर बहुत गंदे हैं. हर दिन हिंसा सुर्खियों में है. हवाई अड्डे पर लाइनें, उड़ान में देरी. घंटों इंतजार. यहां आप निराश हो सकते हैं.' उन्होंने फिर लिखा, 'भारत के लिए उड़ान भरना एक बेहतर जगह पर लौटने जैसा लगता है.'