दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अमेरिका से बेहतर भारत के एयरपोर्ट : उद्योगपति जय कोटक

क्या अमेरिका का एयरपोर्ट भारत से बेहतर है ? क्या वहां पर चेक-इन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है ? अगर आपको इसका जवाब 'हां' लगता है, तो उद्योगपति जय कोटक का ट्वीट जरूर देखिए, और फिर विचार कीजिए कि मुंबई एयरपोर्ट अमेरिका के बोस्टन एयरपोर्ट से कितना बेहतर है.

boston airport
बोस्टन एयरपोर्ट

By

Published : Jun 15, 2022, 5:51 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 6:15 PM IST

नई दिल्ली : आम तौर पर हम यह मानकर चलते हैं कि अमेरिका में भारत से अच्छी सुविधाएं होंगी. वहां की व्यवस्था भी हमसे अच्छी होगी. लोग अक्सर भारत और अमेरिका की तुलना कर अपने देश की व्यवस्था को कोसते भी हैं. लेकिन उद्योगपति कोटक का ट्वीट देखने के बाद शायद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, कोटक बैंक के को-फाउंडर उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने मुंबई एयरपोर्ट और अमेरिका के बोस्टन एयरपोर्ट की तुलना की है. इस संबंध में उन्होंने एक ट्वीट कर दोनों एयरपोर्टों के बारे में लिखा है. उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की है.

इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'मैं अमेरिका के हार्वर्ड में प्रवेश के लिए आया हूं. यहां मेरा पांचवां साल है. यहां महंगाई बहुत है. शहर बहुत गंदे हैं. हर दिन हिंसा सुर्खियों में है. हवाई अड्डे पर लाइनें, उड़ान में देरी. घंटों इंतजार. यहां आप निराश हो सकते हैं.' उन्होंने फिर लिखा, 'भारत के लिए उड़ान भरना एक बेहतर जगह पर लौटने जैसा लगता है.'

जय कोटक ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है, 'यह देखिए बोस्टन एयरपोर्ट की हालत. आप चेक-इन करने के लिए पांच घंटे तक लाइन में लगे रहते हैं. इससे तो अच्छा है अपना मुंबई एयरपोर्ट. यहां पर बोस्टन के मुकाबले कई गुणा अधिक भीड़ रहती है. इसके बावजूद सभी काउंटर पर कर्मचारी रहते हैं. हवाई अड्डा नया है और साफ भी. यही नहीं, उड़ानें भी सस्ती हैं.'

ये भी पढे़ं : धोलेरा हवाईअड्डे के पहले चरण के विकास को मंजूरी, 1,305 करोड़ रुपये होंगे खर्च

Last Updated : Jun 15, 2022, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details