दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जयशंकर-जायेद वार्ता : 88 अरब डॉलर पार कर सकता है भारत-यूएई द्विपक्षीय व्यापार

यूएई के विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मामलों के मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाह्यान भारत की यात्रा पर हैं. दोनों देशों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. उम्मीद जताई गई कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच द्विपक्षीय (India UAE bilateral trade) व्यापार इस साल 88 अरब डॉलर को पार कर सकता है.

India UAE bilateral trade
शेख अब्दुल्ला बिन जायेद के साथ जयशंकर

By

Published : Nov 22, 2022, 5:58 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 10:51 PM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाह्यान के साथ व्यापार, निवेश, राजनयिक मामलों, शिक्षा और खाद्य सुरक्षा सहित द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की तथा वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मामलों के मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाह्यान सोमवार को भारत यात्रा पर आए थे.

बैठक के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया, 'आज दोपहर संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री के साथ विस्तृत चर्चा संपन्न हुई. हमने द्विपक्षीय संबंधों, विशेष रूप से व्यापार, निवेश, राजनयिक मामलों, शिक्षा और खाद्य सुरक्षा में प्रगति की सराहना की.'

उन्होंने कहा, 'वैश्विक स्थिति और विभिन्न क्षेत्रीय ज्वलंत मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. यह विस्तृत वार्ता हमारी गहन और घनिष्ठ साझेदारी को दर्शाती है.' शेख अब्दुल्ला के साथ एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल भी भारत आया है.

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, विदेश मंत्री जयशंकर और यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला ने सितंबर 2022 में हुई 14वें संयुक्त आयोग की बैठक के बाद द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े विविधि क्षेत्रों में हुई सतत प्रगति की समीक्षा की. दोनों नेताओं ने खासतौर पर व्यापार, निवेश, राजनयिक मामलों, शिक्षा और खाद्य सुरक्षा सहित द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की सराहना की.

दोनों मंत्रियों ने स्वीकार किया कि एक मई 2022 से व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (सीईपीए) के प्रभाव में आने के बाद दोनों देशों के व्यापार में सराहनीय प्रगति हुई है.

बयान के अनुसार, भारत से यूएई को अप्रैल-सितंबर 2022 के बीच 16 अरब डॉलर का निर्यात हुआ है जो वर्षवार समान अवधि में 24 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है. इसी प्रकार से, समान अवधि में भारत का आयात बढ़कर 28.4 अरब डॉलर हो गया जो 38 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.

उम्मीद जताई गई कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच द्विपक्षीय व्यापार (India UAE bilateral trade) इस वर्ष 88 बिलियन डॉलर को पार कर सकता है. मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए 88 बिलियन डॉलर के अनुमानित द्विपक्षीय व्यापार के साथ संयुक्त अरब अमीरात अब अमेरिका और चीन के बाद भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है. भारत-यूएई के बीच द्विपक्षीय व्यापार पिछले वित्तीय वर्ष के 73 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है.

यूएई से 10 अरब डॉलर से अधिक का निवेश आया है. इनमें जून 2020 में रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल में 2 अरब डॉलर, अडानी (नवीकरणीय ऊर्जा) में 2 अरब डॉलर, टाटा मोटर्स (इलेक्ट्रिक वाहन) में 1 अरब डॉलर और टाटा पावर में 525 डॉलर जैसे कुछ बड़े टिकट निवेश शामिल हैं. दोनों देश INR और दिरहम में व्यापार पर चर्चा कर रहे हैं. संयुक्त अरब अमीरात में 3.5 मिलियन भारतीय समुदाय है. ऐसे में दोनों देश भुगतान के रूप में UPI के उपयोग पर भी चर्चा कर रहे हैं.

एक दिन पहले विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री की यह यात्रा दोनों देशों के बीच नियमित विचार-विमर्श का हिस्सा है जिसमें द्विपक्षीय एवं साझा हितों से जुड़े वैश्विक विषयों पर चर्चा होगी.

इसमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जून 2022 को संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा की थी जिस दौरान उन्होंने शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान से भेंट की थी.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 31 अक्टूबर से 2 सितंबर 2022 तक संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा की थी और इस दौरान वहां के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद के साथ 14वें संयुक्त आयोग की बैठक तथा तीसरी सामरिक वार्ता की सह अध्यक्षता की थी.

पढ़ें- भारत दौरे पर UAE के विदेश मंत्री, जयशंकर ने किया उनका स्वागत

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 22, 2022, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details