नई दिल्ली:करीब तीन साल बाद अमेरिका ने वेनेजुएला पर लगाए बैन को हटा दिया है. इस बैन के हटते ही भारत वेनेजुएला से कच्चे तेल का आयात फिर से शुरू करने जा रहा है. इसके लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने दिसंबर में लैटिन अमेरिकी देश से तेल लोड करने के लिए तीन टैंकरों की बुकिंग की है. इसकी जानकारी व्यापार स्रोतों द्वारा साझा किए गए शिपिंग फिक्स्चर से मिली है.
अमेरिका ने हटाया प्रतिबंध
बता दें कि साल 2019 में अमेरिकी प्रतिबंध लगाने से पहले निजी क्षेत्र की रिफाइनर आरआईएल और नायरा एनर्जी (एनईएल) वेनेजुएला के कच्चे तेल के नियमित खरीदार थे. प्रतिबंधों के बाद, वेनेजुएला से तेल आयात बंद हो गया था. अगर कमोडिटी मार्केट एनालिटिक्स फर्म केप्लर के आंकड़ों को देखे तो साल 2020 में भारत ने आखिरी बार वेनेजुएला से कच्चे तेल का इंपोर्ट किया था.