वाशिंगटन: दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था में भारत का नाम टॉप पर (India Fastest Growing Economy) है और लगभग सभी वैश्विक एजेंसियों ने भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था और देश में लगातार हो रहे विकास को सराहा है. इस बीच अब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भी भारत की खूब तारीफ की है. देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था को खूब सराहा है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने सोमवार देर रात कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष में 6.3 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है, जो मैक्रोइकॉनॉमिक और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के द्वारा समर्थित है.
भारत बहुत मजबूत दर से कर रहा विकास
IMF ने अपने अनुच्छेद IV परामर्श रिपोर्ट में कहा कि देश का डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और एक मजबूत सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोग्राम देश के विकास को बनाए रखेगा, जो देश के करेंट और मीडियम टर्म के आर्थिक दृष्टिकोण की समीक्षा करता है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में मिशन ऑफ इंडिया से जुड़ी नाडा चौएरी ने भाषा को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि पिछले कुछ समय से हम देख रहे हैं कि भारत बहुत मजबूत दर से वृद्धि कर रहा है. आप समकक्ष देशों को देखें और वास्तविक बढ़त की बात करें, तो भारत एक मिसाल पेश कर रहा है. यह सबसे तेजी से बढ़ते बड़े उभरते बाजारों में से एक है. हमारे मौजूदा अनुमानों के अनुसार, इस साल विश्व के विकास में इसका योगदान 16 प्रतिशत से ज्यादा रहेगा.