दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

India's Richest City : भारत के इन 5 शहरों में रहते हैं सबसे ज्यादा करोड़पति, देखें पूरी लिस्ट

सबसे अधिक करोड़पतियों वाले दुनिया के सबसे धनी शहरों (World Richest Cites) की लेटेस्ट लिस्ट आ चुकी है. जिसमें अमेरिका के शहर न्यूयॉक ने बाजी मारी है. वहां 3 लाख से अधिक करोड़पति रहते हैं. इस लिस्ट में भारत के भी कुछ शहरों को शामिल किया गया है, आइए जानते हैं किस शहर में कितने करोड़पति रहते हैं...

India's Richest City
भारत का सबसे अमीर शहर

By

Published : Apr 21, 2023, 12:30 PM IST

Updated : Apr 21, 2023, 12:43 PM IST

नई दिल्ली : दुनिया के किस शहर में सबसे ज्यादा अरबपति रहते हैं. इसको लेकर लेटेस्ट रिपोर्ट आ गई है. जिसमें न्यूयॉक शहर ने बाजी मारी है. विश्व के सबसे धनी शहरों की रिपोर्ट 2023 के अनुसार, न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा अरबपति रहते हैं. वहीं, इस रिपोर्ट में भारत के भी कुछ शहरों को शामिल किया गया है. इन शहरों में भारत के सबसे ज्यादा करोड़पति रहते हैं. आइए जानते हैं इन शहरों के बारे में...

मुबंई सबसे धनी शहर : ग्लोबल वेल्थ ट्रैकर हेनले एंड पार्टनर्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के 5 शहरों में करोड़पतियों के रहने की संख्या सबसे ज्यादा है. इन शहरों में 1.25 लाख से अधिक करोड़पति रहते हैं. विश्व के सबसे धनी शहरों की रिपोर्ट 2023 की लिस्ट के अनुसार मुबंई दुनिया में 21वें स्थान पर है वहीं, यह भारत में सबसे अधिक करोड़पतियों के रहने का शहर है. यहां कुल 59,400 करोड़पति रहते हैं.

भारत में करोड़पतियों के रहने का शहर : भारत की आर्थिक राजधानी मुबंई (Financial Capital of India Mumbai) के बाद दिल्ली में 30,200 करोड़पति रहते है. इसका नबंर दुनिया के अमीर शहरों में 36वें नबंर पर है वहीं, भारत के हिसाब से यह दूसरा शहर है, जहां सबसे ज्यादा भारतीय करोड़पति रहते हैं. इस लिस्ट में 12,600 करोड़पतियों के साथ बेंगलुरु तीसरे नबंर पर है (दुनिया में 60 वां नबंर), चौथे नबंर पर 12,100 करोड़पतियों के रहने वाली जगह कोलकाता है (दुनिया में 63वां नबंर) और इस लिस्ट के अनुसार पांचवें नबंर पर हैदराबाद है, जहां 11,100 करोड़पति रहते हैं. विश्व के सबसे धनी शहरों की लिस्ट में इसका रैंक 65वां है.

शहर का नाम विश्व में रैंक करोड़पतियों की संख्या
मुबंई 21वां 59,400
दिल्ली 36वां 30,200
बेंगलुरु 60वां 12,600
कोलकाता 63वां 12,100
हैदराबाद 65वां 11,100

न्यूयॉक शहर ने मारी बाजी : विश्व के सबसे धनी शहरों की रिपोर्ट लंदन स्थित इंवेस्टमेंट माइग्रेशन कनसेल्टेंसी हेनले एंड पार्टनर्स द्वारा जारी किया जाता है. इस रिपोर्ट को बनाने के लिए दुनियाभर के नौ क्षेत्रों के 97 शहरों को कवर किया गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉक शहर में दुनिया के सबसे अधिक 3,40,000 करोड़पति रहते हैं. न्यूयॉक के बाद टोक्यो और सेन फ्रांसिस्को खाड़ी में क्रमश: 2,90,000 और 2,85,000 करोड़पति रहते हैं.

किस देश के कितने शहर शामिल : दुनिया के सबसे धनी शहरों की लिस्ट में अमेरिका के 4 शहरों- न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया, लॉस एंजिल्स और शिकागो का दबदबा बना हुआ है. लिस्ट में चीन के दो शहर- बीजिंग और शंघाई शामिल हैं. लंदन चौथे रैंक पर हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में यूरोप का एकमात्र शहर लंदन ही शामिल है. 2,40,100 करोड़पति के साथ सिंगापुर पांचवे नबंर पर हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया का सिडनी शहर इस लिस्ट में 10वें नबंर पर है.

पढ़ें :List of World's Richest People: दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची में अंबानी ने अडाणी को पछाड़ा

Last Updated : Apr 21, 2023, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details